हिंदी कविता का अथेंटिक ठिकाना

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

कविताओं का सच

कविताओं में ज़रूरी नहीं, कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़ शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?


कविताओं में ज़रूरी नहीं,
कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़...
शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?









क्या खूनी शासन व्यवस्था को,
'लाल फूल' लिख सकती हैं कविताएं ?
क्या कठपुतलियों को,
जीवंत 'आदम' कह सकती हैं कविताएं ?
क्या कविताओं को रोना आता है,
अनंत-असीमित दुखों पर ?
क्या कविताओं ने झूठ बोला है, धोखाधड़ी की है ?
या फिर दंगे करवाये हैं ?


कविताओं में ज़रूरी नहीं
बुराई से बच, लिखा हो।
कविताओं में ज़रूरी नहीं,
कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़ ...
शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?



पत्थर मारती हैं कविताएं,
तो कटघरे में क्यों नहीं खड़ी होती हैं ?
तमाम सबूत और गवाह मौजूद हैं,
तो अपराधी क्यों नहीं साबित होती हैं ?
कविताएं मज़बूत का,
हथियार क्यों बन गईं ?
मां से क्यों रूठ गईं कविताएं ?
लोरियों से दूर क्यों भाग गईं कविताएं ?

कविताओं में ज़रूरी नहीं,
दूध-भात, चांदी का चम्मच, लिखा हो।
कविताओं में ज़रूरी नहीं,
कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़ ...
शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?


ये विज्ञान युग है, एनलाइटेंड इरा;
तो क्या कविताओं ने भी तरक्की की है ?
या फिर घिसी-पिटी सोच पर,
सिर्फ़ नौकरी पक्की की है ?
आधुनिक कविताओं में,
नए विचारों के डंठल क्यों नहीं उगते ?
क्यों कविताओं में अग्नि नहीं होती ?
कवि क्रांति के महाकाव्य क्यों नहीं लिखते ?

कविताओं में ज़रूरी नहीं,
जो बात जाए जँच, लिखा हो।
कविताओं में ज़रूरी नहीं,
कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़ ...
शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?

कविताओं के कंधे झुक गए,
क्यों बोझ से दोहरी हुई कविताएं ?
थक जाना तो कविताओं का मर जाना है,
क्यों लिखी गईं मरी हुई कविताएं ?
प्राण फूंक सके कौन,
सोई हुई चिताओं को ?
ज़िंदा कौन करेगा,
लुटी-पिटी कविताओं को ?


कविताओं में ज़रूरी नहीं,
नटराज का नच, लिखा हो।
कविताओं में ज़रूरी नहीं,
कि सच लिखा हो।
क्या कविताएं भी, सिर्फ़ ...
शब्दों की पैकेजिंग हो सकती हैं ?
                                                  (अभय)

कोई टिप्पणी नहीं:

बातें करनी है तो...

संपर्क -
ई-पता : aabhai.06@gmail.com
दूरभाष : +919811937416

@ Copyrights:

कंटेट पर कॉपीराइट सुरक्षित है. उल्लंघन पर विधिमान्य तरीकों से चुनौती दी जा सकती है.