ज़िंदगी के सवालों को कुछ वक़्त दे दो.
तेज़ चढ़ी धूप को दरख़्त दे दो.
दम घुट रहा हवा का कमरे में,
थोड़ी रौशनी का बंदोबस्त दे दो.
हड्डी-पसली टूटती रही ख़्वाबों की,
आंखें नंगी रखने का आदेश सख़्त दे दो.
वो तो सदियों से मुफ़लिस रहा है,
इक बार उसको ताज-ओ-तख़्त दे दो.
किसी स्वर्ग-नर्क में अब नहीं होता फ़ैसला,
शहर की भीड़ में सबको इक दस्त दे दो.
(अभय श्रीवास्तव)
तेज़ चढ़ी धूप को दरख़्त दे दो.
दम घुट रहा हवा का कमरे में,
थोड़ी रौशनी का बंदोबस्त दे दो.
हड्डी-पसली टूटती रही ख़्वाबों की,
आंखें नंगी रखने का आदेश सख़्त दे दो.
वो तो सदियों से मुफ़लिस रहा है,
इक बार उसको ताज-ओ-तख़्त दे दो.
किसी स्वर्ग-नर्क में अब नहीं होता फ़ैसला,
शहर की भीड़ में सबको इक दस्त दे दो.
(अभय श्रीवास्तव)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें