हिंदी कविता का अथेंटिक ठिकाना

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

कपड़ों सी कविताएं

विचारों की कोई फैक्ट्री हुआ करती -
जैसे कपड़ों की होती है,
कविताओं की कितनी थान,
अहा ! तैयार माल मिलता,
नहीं जूझना पड़ता अनुभवों से.

नई छींट, क्वॉलिटी का फाइबर -
एकदम लक्क-दक्क,
प्रिंटिग प्रेस उगलते,
ख़ूबसूरत कविताएं,
ढांक लेते जीवन की कुरुपताएं.

इस अनंत आदिम युग का -
कोई उपसंहार है क्या?
क्या कभी आख़िरी कविता लिखी जाएगी,
विचारों का विकसित काल आएगा?
कविताएं रेडी-टू-निट होंगी क्या?
                        (अभय श्रीवास्तव)
                         

कोई टिप्पणी नहीं:

बातें करनी है तो...

संपर्क -
ई-पता : aabhai.06@gmail.com
दूरभाष : +919811937416

@ Copyrights:

कंटेट पर कॉपीराइट सुरक्षित है. उल्लंघन पर विधिमान्य तरीकों से चुनौती दी जा सकती है.