मैं डियो लगाता हूं,
गुलाब खरीदता हूं,
बरिस्ता कॉफी पीता हूं,
रोज़-ब-रो़ज़ यूं,
थोड़ा सा तुम्हारा प्रेम खरीदता हूं.
वो,
बित्ता भर का लौंडा,
वही शांकुतलिया जिसकी अम्मा है,
पिद्दी...
सब उसको गाली बकते हैं,
रोज़-ब-रोज़ यूं,
थोड़ा सा प्रेम सबको बांट आता है.
प्रेम का बहीखाता,
किस गणित से भरा जाता है?
(अभय श्रीवास्तव)
गुलाब खरीदता हूं,
बरिस्ता कॉफी पीता हूं,
रोज़-ब-रो़ज़ यूं,
थोड़ा सा तुम्हारा प्रेम खरीदता हूं.
वो,
बित्ता भर का लौंडा,
वही शांकुतलिया जिसकी अम्मा है,
पिद्दी...
सब उसको गाली बकते हैं,
रोज़-ब-रोज़ यूं,
थोड़ा सा प्रेम सबको बांट आता है.
प्रेम का बहीखाता,
किस गणित से भरा जाता है?
(अभय श्रीवास्तव)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें