ऐसा तो पाषाण युग में नहीं होता रहा होगा...
नहीं होता रहा होगा तब भी
आदमी जब बंदर था...
उससे बलात्कार हुआ
योनि में 3 मोमबत्तियां, कांच की शीशी...
आह !
5 साल की मासूम
कितनी बेज़ार हो चीखी होगी...
हुक्मरानों सुन रहे हो !
बेईमानों सुन रहे हो !
क्या कान का पर्दा नहीं फटा?
(अभय श्रीवास्तव)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें