जानी दुश्मन
इस देश में हाशिए पर पड़े
लोग कौन हैं ?
दलित और स्त्री ।
उनके जानी दुश्मन कौन ?
वेद और पुराण ।
इनको सम्मान
कौन नहीं देना चाहता ?
परम्पराएं, रूढि़यां,
रीति-रिवाज,
जो संस्कृति का दिखावा ।
इनको चलाने का
जिम्मेदार कौन ?
धर्माधीश ।
इनके खण्डन
और मण्डन का
साहस कौन करेगा ?
दलित और स्त्री ।
2.
आदमी को आदमी से पहचानो
इस देश में सबसे बड़ा कौन ?
न धन, न दौलत
न मान, न सम्मान ।
न पद, न प्रतिष्ठा,
इस देश में सबसे बड़ी ‘जाति’
जो आदमी को
आदमी नहीं बनने देना चाहती
जो जितनी ऊँची जाति का
वह उतना बड़ा
पद के नाम पर
बड़ा तो सिर्फ पद
लेकिन आदमी नहीं बड़ा
उसकी पहचान मात्र
उसकी जाति से
जाति सामाजिक परिवर्तन में बाधक
अनैतिकता का उच्छलन करती
इसे हटा दो
आदमी को जाति से नहीं
आदमी को आदमी से पहचानो ।
(कुमार अरविंद)
कवि परिचय: डॉ अरविंद कुमार यूपी के प्रतापगढ़ में राजकीय महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. आपकी कविता और आलोचना की एक-एक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. आपको विक्रमशिमा हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार का विद्यासागर पुरस्कार मिल चुका है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें