हिंदी कविता का अथेंटिक ठिकाना

गुरुवार, 30 मई 2013

सूखी रोटी से इश्क़

वे शबाब हैं कितने बेहिसाब हैं.
यहां जान जाती है और वे जनाब हैं.

हमारा इश्क सूखी रोटी से रहा है,
गोल-गोल दूर-दूर वो तो माहताब हैं.

आंखों में खुमार है, लुट गया क़रार है,
फ़कत रोटी के ख़्वाब लाजवाब हैं.

पीछे कतार में हर जगह खड़ा रहा,
ग़रीब की ये दिल्लगी, अमीर के रुआब हैं.

होश उसूलों का बना रखा है, वर्ना,
रोटी तो ग़ज़ल है, निवाले शराब हैं.
                                          (अभय श्रीवास्तव)


कोई टिप्पणी नहीं:

बातें करनी है तो...

संपर्क -
ई-पता : aabhai.06@gmail.com
दूरभाष : +919811937416

@ Copyrights:

कंटेट पर कॉपीराइट सुरक्षित है. उल्लंघन पर विधिमान्य तरीकों से चुनौती दी जा सकती है.