पुणे की कवियित्री मिनाक्षी भालेराव ने आम आदमी के अवचेतन में घर कर चुकी व्यग्रता को सरलता से व्यक्त किया है। प्रस्तुत कविता को हिंदी मानस की उसी सरलता के सापेक्ष लिया जाए। (मॉडरेटर)
कभी हुआ करता था डर
डाकू और उनकी बंदूकों से !
अब खद्दरधारी नेता मिलकर
कैसा खून चूस रहे हैं जनता का
कभी हुआ करता था डर
डाकू और उनकी बंदूकों से !
अब खद्दरधारी नेता मिलकर
कैसा खून चूस रहे हैं जनता का
पहले एक साहूकार हुआ करता था !
खून चूसने वाली जोंक
आज तो पग-पग पर बैठे हैं,
ड्रकुला बन नेताओं के भेस में
काले कपड़े पहने घूमा करते थे !
डाकू, लुटेरे तो बस जंगलों में,
आज संसद में जा बैठे वो,
कपड़े सफेद पहनकर
डाकू तो लूटा करते थे,
बंदूकों की ज़ोर पर
आज वही शहर-शहर घूम-घूम कर
बम-गोले बरसाते हैं
शहर जहां बदनाम थे !
डर और ख़ौफ़ के लिए,
आज हर शहर-गांव
गली-गली में दहशत है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें