अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्पित एक क्षणिका
पुद्दन भैया की 'महंगाई पार्टी'
विरोध में खड़ी 'जगहंसाई पार्टी'
महंगाई में हम सब थाली बजाएं.
बारी-बारी दोनों ताली बजाए.
पुद्दन कहें 'नो रोल बैक'
विरोधी कहें 'ओह नो ! टूटी बैक'
आम आदमी ने बनाई 'रुलाई पार्टी'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें