हिंदी कविता का अथेंटिक ठिकाना

रविवार, 25 नवंबर 2012

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्पित एक क्षणिका


पुद्दन भैया की 'महंगाई पार्टी'
विरोध में खड़ी 'जगहंसाई पार्टी'

महंगाई में हम सब थाली बजाएं.
बारी-बारी दोनों ताली बजाए.

पुद्दन कहें 'नो रोल बैक'
विरोधी कहें 'ओह नो ! टूटी बैक'

आम आदमी ने बनाई 'रुलाई पार्टी'

कोई टिप्पणी नहीं:

बातें करनी है तो...

संपर्क -
ई-पता : aabhai.06@gmail.com
दूरभाष : +919811937416

@ Copyrights:

कंटेट पर कॉपीराइट सुरक्षित है. उल्लंघन पर विधिमान्य तरीकों से चुनौती दी जा सकती है.